बच्चों का दीवारों
पर लिखना बच्चों का दीवार
पे लिखना, अच्छा लगता है!
पल में रोना पल में हँसना, अच्छा लगता है!
वैसे तो ये प्यार-व्यार इक झंझट
है यारो!
लेकिन इस झंझट में पड़ना, अच्छा लगता है!
ठोस ज़मीं पर पाँव जमाना वाजिब
है माना-
हमको पर आकाश में उड़ना, अच्छा लगता है!
यों तो पहले से ही तय है, क्या
होना लेकिन-
होने ना होने में रहना, अच्छा लगता है!
उनकी दुनिया में अपनी कीमत क्या
है मालूम -
फिर भी उनको तकते रहना, अच्छा लगता है!
|