अनुभूति में
दिलीप लोकरे की रचनाएँ-
छंदमुक्त
में-
आदमी हूँ मैं
कहाँ गई वो माँ
प्रकृति
यादों के
गलियारे
समझदार
बच्चा |
|
कहाँ गई वो माँ
चूल्हे पर सिकी रोटी की गंध में
आँगन बुहारने पर उड़ती धूल की धुन्ध में
त्योहारों पर बनी रंगोली के रंग में
पहले-पहले दिन स्कूल जाती संग में
किसी गलती पर मुझे पीट कर
फिर खुद आँसू बहाती
कहाँ गई वो माँ ?
रात को डरने पर आँचल की छाँव में
गलती कोई करने पर डाँट के भाव में
गरमी की छुट्टी में मामा के गाँव में
छुक-छुक चलती गाडी में भीड़ के दबाव में
पीतल के लोटे से पानी पिलाती
कहाँ गई वो माँ ?
गाँव के टीले पे
मंदिर के मेले में
कागज की फिरकनी मुझे दिलाती
कोने के ठेले पे
बरफ के गोले पे
रंगों की चाशनी ज्यादा डलवाती
खुद न खा कर मुझे खिलाती
कहाँ गई वो माँ ?
१८ मार्च
२०१३
|