अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. भूतनाथ तिवारी की कविताएँ—
घूमो
जगह देता चल
ट्रैफ़िक जाम
तूती बोले
भाँपो
सरलता
सैर

 

ट्रैफ़िक जाम

शहर का ट्रैफ़िक जाम
हर रास्ते भीड़
किसी के वास्ते नहीं
अपने लिए
केवल अपने लिए
गली–कूचे में भीड़
भगदड़ हलचल
कूची लेकर कैनवास पर
कोई मनोरम दृश्य
नहीं उतार रहा
लोग सीढ़ियाँ चढ़
बहुत ऊपर गए हैं
रंगों से अपने को
महज़ छींट गए हैं
कोई सिलसिला नहीं
बहुत नीचे उतर गए हैं
हृदय में कसक
जगह–जगह टीस
रहा गया उसका
चरमरा कर धराशायी होना
ट्रैफ़िक जाम है
आतंकियों से
आततायियों से
पाखंडी महंतों से
चोर उचक्कों से
बेशर्म बेमर्म से
व्यूह कैसे भेदा जाए
उम्दा कैसे पाया जाए
किस रास्ते निकला जाए
सवाल है
शहर का ट्रैफ़िक जाम है
मगर जिसके हाथ
लगाम है
हाय, उनके हाथ भी जाम है

९ जुलाई २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter