अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अरविंद कुमार सिंह की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
पतझड़
नीड़
मानव

 

मानव

मानव?
मनु की दिव्य संतान
जीवों में
सबसे अधिक प्रधान
रखता अथाह, अदम्य बल, पौरुष
कर सकता अथक, अनवरत प्रयास

मही भी
जाती है हिल
नभ में भी कर सकता छेद
इसके ही भेष में अक्सर
अवतरित होते हैं नारायण
मिट जाता है
करुण क्रंदन
धाराशायी होते आततायी
पतितों, दुष्टों का होता है विनाश

प्रस्फुटित होती
धारा समता की
शिशु पाते हैं छाँव ममता की
होता है उद्दीप्त ज्ञान दीप,
नव उर्जा का
सतत प्रवाह

उखड़ते हैं
वैमनस्व के वृक्ष
सहिष्णुता के अंकुरित होते हैं बीज
होता है
सुख शांति का आवाहन

भूमण्डल
बन जाता है पावन
होता है क्लेष, पाप का नाश
विद्वेष, विकार
आता नहीं पास
रहकर लिप्सा, तृष्णा से निर्लिप्त
दिखता नहीं कोई विक्षिप्त

बहता है
मधुर निर्मल पवन
का झोका
प्रमुदित दिखते हैं सब नर-नारी
बन जाता है
जीवन सुखकारी
मंगलमय वातावरण का
हो जाता है सृजन अनयास
धरा पर
स्वर्ग का आभास

तु धन्य है मानव
संभव नहीं तेरा गुणगान
तुझको मेरा प्रणाम

२७ सितंबर २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter