मेरी हर चीज में
मेरी हर चीज में हिस्सा तुम्हारा है
कि नाजुक सा बड़ा रिश्ता हमारा है
सुहाने हैं सभी मौसम कि तुम जो हो
नहीं जो तुम तो फीका हर नज़ारा है
तुम्हारे साथ चलकर यों लगा हमको
कि अब दिल भी तुम्हारा बस हमारा है
सुनो वादा करो कोई सफ़र अब हो
हमारे बिन नहीं तुमको गँवारा है
सुनो हम बाँट लेंगे गम तुम्हारे सब
ख़ुशी तुम बाँट लेना जो हमारा है
१० फरवरी २०१४
|