| 
 
हिमपात: चार विचार 
1 
स्वच्छ और सफ़ेद  
हिमपात का दृश्य। 
हो गए मानो 
घास पात अदृश्य 
2 
आसमानी असुरों ने 
किया धरा को निर्वस्त्र  
और उसे पहनाया है 
कोई सफ़ेद वस्त्र। 
3 
उष्ण परिधानों को 
कर लो एकत्र 
और फिर ढूँढ़ लो 
कोई एक छत्र। 
4 
अमीरों के घरों को 
कौन करे भेद 
हिमपात तक देखो 
मारे झोंपड़ी में सेंध। 
9 अप्रैल 2007 
                 |