अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कृष्ण कुमार यादव की रचनाएँ

नई कविताएँ-
बचपन
माँ का पत्र

संबंध

कविताओं में-
वातायन
खामोशी
घड़ियाँ
तुम्हें जीता हूँ
परी
मरा हुआ बच्चा

 

 

 

वातायन

खोल दो इन वातायनों को
आने दो खुली हवा
इस बंद कमरे में
मुझे घुटन-सी होती है।
मैं उड़ना चाहता हूँ
दूर कहीं
कोई मुझे पंख लाकर दे दे।
मैं बहना चाहता हूँ
नदी के अविरल जल की तरह
क्योंकि ठहरे हुए पानी में
सड़ांध की बू आती है।
मैं लिखना चाहता हूँ
वेदव्यास के गणेश की तरह
क्योंकि लेखनी ही वह ताकत है
जो व्यवस्था में क्रांति
पैदा कर सकती है।

कुँवारी किरणें
सद्य:स्नात-सी लगती हैं
हर रोज़ सूरज की किरणें।
खिड़कियों के झरोखों से
चुपके से अन्दर आकर
छा जाती हैं पूरे शरीर पर
अठखेलियाँ करते हुए।
आगोश में भर शरीर को
दिखाती हैं अपनी अल्हड़ता के जलवे
और मजबूर कर देती हैं
अंगड़ाइयाँ लेने के लिए
मानो सज धज कर
तैयार बैठी हों
अपना कौमार्यपन लुटाने के लिए।

२१ अप्रैल २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter