अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अशोक चक्रधर की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
कम से कम
कौन है ये जैनी
तो क्या यहीं?
नया आदमी
फिर तो
बौड़म जी बस में
ससुर जी उवाच
सिक्के की औक़ात

होली में-
होरी सर र र

कविताओं में-
बहुत पहले से भी बहुत पहले

हास्य व्यंग्य में-
गति का कसूर
ग़रीबदास का शून्य
जंगल गाथा
तमाशा
समंदर की उम्र
हँसना रोना
हम तो करेंगे
और एक पत्र - फ़ोटो सहित

स्तंभ-
समस्यापूर्ति

संकलन में-
नया साल-सुविचार

 

 

 

 

 


 

 

एक पत्र फोटो सहित

अंतर है, एक बहुत बड़ा अंतर है
यहाँ भारत में हिंदी के लिए कुछ करने में
और वहाँ, जहाँ आप हैं वहाँ से कुछ करने में
अंतर है, सचमुच अंतर है।

आपका काम अपने भोलेपन की निश्छलता में विराट है
यहाँ भोलेपन की अधिकता का ठाठ है।

आप कविसम्मेलन वाले हैं
आपका कविता से क्या लेना देना?
आप हिंदी ग़ज़ल वाले हैं
आपका ग़ज़ल से क्या लेना देना?
आप साहित्यिक हैं
तो फिर आपके लिए लोकप्रिय होना पाप है
आप अगर लोकप्रिय हैं
तो साहित्य में आपकी अनपेक्षित पदचाप है।

ऐसा क्यों हैं?
वैसा क्यों हैं?
पैसा क्यों हैं?

अररररे भाई!!! मुझे एक ही बात बताइए कि हिंदी आपका लगाव है
या कभी ना भर पाने वाला घाव है?
जब देखो बस कुंठाओं का रिसाव है?
क्यों भूलते हो कि एक चीज़ की हमेशा जीत होती है जिसका नाम सद्भाव है?

अगर हज़ारों को संबोधित करना है तो भाषा में
संप्रेषण का पानी
मिलाना ही पड़ेगा
हूट हो जाएगा अगर अड़ेगा

उदास के लिए, ज्ञानी ख़ास के लिए, क्लास के लिए या
मास के लिए, सबके लिए
अलग-अलग भाषा-शिल्प अपनाना होता है
हर ताल का अपना गोटा है
हर मुखड़े की अपनी ताल है,
हर दुखड़े का अपना मलाल है।

बहरहाल. . .

मुझे अनुभूति और अभिव्यक्ति इसलिए अच्छी लगती है
क्योंकि आप लोगों के अंदर हिंदी को लेकर एक रचनात्मक आग है,
भविष्यवादी दृष्टि है,
रचना-सृष्टि है।
कई बार मन में आता रहा कि अपनी प्रतिक्रियाएँ भेजूँ
पर एक-एक भागमभाग, पैर में चक्कर।
आज यहाँ, कल वहाँ, परसों जाने कहा

तभी तो नाम चक्रधर!!

और न दाद पाने के लिए कह रहा हूँ ना बग़दाद के लिए

सृष्टि अगर बची रहेगी तो अनुभूति और अभिव्यक्ति के बिना
ज़्यादा नहीं चल पाएगी।
बची रहेगी तो नाचेगी और गाएगी।

अपनी दो पंक्तियाँ इन दिनों मुग्ध किए रहती हैं ख़ामखाँ

तू गर दरिंदा है तो ये मसान तेरा है
तू गर परिंदा है तो आसमान तेरा है!

अपनी नहीं, वाचिक परंपरा की ताक़त दिखाने के लिए कुछ चित्र संलग्न हैं
हाल ही के हैं मार्च महीने के

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter