अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में संदेश त्यागी की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
काग़ज़ पर
चिराग
जिसमें एक दास्तान है यारो
परिवर्तन
सीमा
हमको ऐसी सज़ा दीजिए
क्षितिज

गीतों में-
कुछ कदम हम चलें
घोर यह अँधेरा है
ये सब कुदरत की बातें हैं

व्यंग्य में-
आधुनिक गीता

अंजुमन में-
उनमें वादों को निभाने का हुनर होता है
उसका नहीं है हमसे सरोकार दोस्तों
ये कहाँ ज़िंदगी भी ठहरी है

 

घोर ये अंधेरा है

घोर ये अँधेरा है,
दूर ये सवेरा है,
प्रेम गीत कैसे कहूँ।

वो भी एक सदी थी, दूध की नदी थी
सच्चाई ज़्यादा और कम बदी थी,
खून अब तो बहता है, मनवा ये कहता है
मैं इसमें कैसे बहूँ,
प्रेम गीत कैसे कहूँ।

गांधी का देस है और वही भेस है
सत्ता की देखिए जिनमें ये रेस है
पक्के लुटेरे हैं, संसद को घेरे हैं
नाकामियों को सहूँ,
प्रेम गीत कैसे कहूँ।

वो है राजधानी, जिसकी ये कहानी
आबरू लुटें वहाँ, मौत की रवानी
दिल कहाँ धड़कता है, दर्द से फड़कता है
खामोश कब तक रहूँ
प्रेम गीत कैसे कहूँ।

जग में ये रीत हो सच की ही जीत हो
नफ़रत को छोड़ दे हर दिल में प्रीत हो
जुल्फ़ फिर सँवारूँगा रूप फिर निहारूँगा
चुप भी मैं कैसे रहूँ
प्रेम गीत क्यों ना कहूँ।

9 जून 2006

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter