अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. राजेश कुमार की रचनाएँ-

एक लहर
बीज
तुम्हारे लिए
तुम्हारा आना
मेरे शब्दों की सीमा

 

मेरे शब्दों की सीमा

ओ सदय हृदय
ओ आशुतोष
मैं कैसे तुमको दूँ प्रबोध।

ओ मृगनयनी
ओ सुरा-ग्रीवा
ओ सिंह कटि
ओ कुंभ धरा
ओ नाग केश
अभिराम वेश
स्मित में भासित पुष्पित प्रदेश।

ओ शुकनासा
प्रफुल्ल वदन
कमलिनी भुजा
ये हस्त कमल
कदली स्तंभ
पद राजहंस
गति में तेरी मदमस्त कंप।

तुम सौम्या हो
तुम धीरा हो
विधुल्लता
प्रणवीरा हो
कामिनी प्रिये
रति रानी तुम
संजीवनी जीवनदायिनी तुम।

तुम नव्या हो
नवनूतन तुम
ओ प्रियंवदा
मनभूषण तुम
तुम सरस्वती
ओ शुभ्रगात
ओ उष:काल कर नव प्रभात।

तुम निशा रही
और शशि भी तुम
चहुँदिश फैली
चाँदनी भी तुम
इस कठिन दिवस की संध्या तुम।

हो शुकी तुम्हीं
हो कोकिल तुम
मन मस्त करे
वो मयूरी तुम
तुम ऋचा रही
और ऋतु भी तुम
भावना तुम्हीं यह कविता तुम।

तुम वर्षा हो
और सविता तुम
यह नीति तुम्हीं
मन प्रीति तुम
रजनी भी तुम्हीं
सपना तुम ही
कल्पना तुम्हीं
रागिनी तुम्हीं
वीणा तुम ही
भामिनी तुम्हीं
हो जया तुम्हीं
कामिनी तुम्हीं
कितने नामों से
जानूँ मैं
मेरे शब्दों की सीमा तुम।

९ जून २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter