अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शांतनु गोयल की रचनाएँ

मुगालते
साक्षात्कार

 

 

मुगालते

गढ़ो, बुनो, इसी स्वर्ग में, इसी नरक में,
रचो, बसो, इसी धरा पर, इसी फलक में,
इसी झूठ में जलने हैं, आशाओं के बीज निराले,
इसी झूठ में फलने हैं, इच्छाओं के फूल निराले,
यही झूठ ही सत्य रहा है,
यही झूठ ही तत्व रहा है।

धूप छाँव के खेल में, दुःख का लेशमात्र भी कल्पित है,
शाम सहर के मेल में, सुख का अंशमात्र भी मंचित है,
विधि का विधान यही, निधि का निर्माण यही,
संकल्पों का पतन यही, विचारों का मरण यहीं,
हर सुबह नई जिजीविषा का उद्गम यहीं,
हर रात पुरानी आस्था को नमन यहीं,
हाँ, तमाम गड़बड़झाले में कुछ था,
सुकून देता था, करार देता था,
दिन कुछ ऐसे पलटे,
लकीरें ऐसी सिमटी,
निचोड़ गई मेरी चाहत मुझे,
झिंझोड़ गई मेरी लगन मुझे

हाँ, सब कुछ भुला देने के
वादे करके भी, इरादे करके भी,
इक झलक उसकी, तार झनझना जाती है
इक हँसी उसकी, रोएँ सनसना जाती है
हाल-ए-दिल अजीब हो रखा है,
उसको भुलाने की ज़िद में
खुद को ही भुला रखा है

9 अप्रैल 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter