शांतनु गोयल
जन्म- 15 जुलाई
1983
शिक्षा- बी.ई.
इलेक्ट्रॉनिक्स,
इंजीनियर
संप्रति- सेमीकंडक्टर
इलेक्ट्रॉनिक्स में लगभग दो साल से कार्यरत।
हिंदी साहित्य में रुचि बारहवीं
कक्षा से आरंभ होने के बाद अब इस पड़ाव
पर आ चुकी है कि सब कुछ पढ़ लेना चाहता हूँ।
उर्दू साहित्य में भी रुचि उतनी ही तीव्रता
के साथ बढ़
रही है।
कॉलेज समय में नाटकों में काम किया है. ''आइन्सटाइन'', ''एक रुका
हुआ फ़ैसला'', और ''मौत के साये में'' कुछ उल्लेखनीय नाटक
कहे जा सकते हैं। उम्मीद इतनी रखता हूँ
कि संपूर्ण हिंदी साहित्य पढ़
सकूँ और स्वयं भी हिंदी साहित्य में
कुछ योगदान कर सकूँ। ईमेलः
nugoel@gmail.com
|
|
अनुभूति में
शांतनु गोयल की रचनाएँ
मुगालते
साक्षात्कार
|