अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सत्येन्द्र कुमार अग्रवाल की
रचनाएँ -

छंदमुक्त में-
आँसू
न जाने वह कौन है
रुक जाओ अब इनसान

 

न जाने वो कौन है

न जाने वो कहाँ है
वो मेरे अक्षरों की आवाज़
मेरी कविता की कहानी
न जाने वो कहाँ है
मैं हर वक़्त उससे अनजाने मैं ही मिलता हूँ
हर पन्ने पे उसी की कहानी लिखता हूँ
फिर भी वो मेरे करीब नहीं
ये सवाल कि वो कौन है जो मेरा है
पर फिर भी मेरा नहीं
मैं नहीं जानता वो है कौन
पर फिर भी जो भी है
जहाँ भी है
वही है मेरी पंक्तियों की प्रेरणा
मेरे शब्दों की संवेदना
मेरी हर रचना उसी का अहसास
मेरा दिल उस फरिश्ते से अनजान

गुमशुदा की तलाश में नहीं
बस उसके दिल के हर लम्हे को
शब्दो की आवाज़ मैं पेश करने का प्रयास
उसी की यादों में जीता हूँ
उसी को लिखता हूँ
वो जो भी है.
हमेशा मेरे करीब है
वो हमेशा अंज़ान था और है।

उसका दिल और उसकी आवाज़ मेरी
कविता और शब्दों के करीब है
ना जाने वो कौन है
ना जाने वो कहाँ है
वो मेरी अक्षरों की आवाज़
मेरी कविता की कहानी
ना जाने वो कहाँ है

२६ अक्तूबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter