डॉ. उमाशंकर तिवारी
जन्म- ३१ जुलाई १९४० को
बहादुरगंज, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में।
प्रकाशित कृतियाँ-
तीन नवगीत संग्रह- कृतियाँ जलते
शहर में (१९६८), धूप कड़ी है (१९८६), तोहफ़े काँचघर के (१९९६)
समीक्षात्मक लेखन- आधुनिक गीति काव्य, नवगीत के प्रतिमान और
आयाम, हिंदी के श्रेष्ठ नवगीतकार।
सम्मान व पुरस्कार-
उनकी तीनों नवगीत-कृतियाँ उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ
द्वारा पुरस्कृत हैं। तीसरे नवगीत-संग्रह पर १९९८ में उन्हें
"डा० शंभुनाथ सिंह न्यास पुरस्कार" भी प्राप्त हुआ। वर्ष २००३
में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा उन्हें साहित्य भूषण
की उपाधि से अलंकृत किया गया।
निधन- २८ अक्तूबर २००९
|