अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ० तारा प्रकाश जोशी की रचनाएँ-

गीतों में-
कोई और छाँव देखेंगे
तेरे मेरे बीच
मेरे पाँव तुम्हारी गति हो
मेरा वेतन ऐसे रानी

संकलन में-
मातृ भाषा के प्रति- हिंदी में बोलूँ

 

मेरा वेतन ऐसे रानी

मेरा वेतन ऐसे रानी
जैसे गर्म तवे पर पानी

एक कसैली कैन्टीन से
थकन उदासी का नाता है
वेतन के दिन-सा निश्चित ही
पहला बिल उसका आता है
हर उधार की रीत उम्र-सी
जो पाई है सो लौटानी

दफ्तर से घर तक फैले हैं
ऋणदाता के गर्म तकाजे
ओछी फटी हुई चादर में
एक ढकूँ तो दूजी लाजे
कर्जा लेकर कर्ज चुकाना
अंगारों से आग बुझानी

फीस ड्रेस कॉपियाँ किताबें
आँगन में आवाजें अनगिन
जरूरतों से बोझिल उगता
जरूरतों में ढल जाता दिन ।
अस्पताल के किसी वार्ड-से
घर में सारी उम्र बितानी

ढली दुपहरी सी आई हो
दिन समेट टूटे पिछवाड़े
छाया-सी बढती उधड़न से
झाँक रहे हैं अंग उघाड़े
तुझको और दिलासा देना
रिसते घावों कील चुभानी

ये अभाव के दिन लावे-से
घुटते तेरे मेरे मन में
अग्निगीत बनकर फैलेंगे
गाँवों शहरों में, जन-जन में
जिस दिन नया सूर्य जनमेगा
तेरे जूड़े कली लगानी

२७ जनवरी २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter