अनुभूति में शंभुनाथ सिंह की रचनाएँ-
गीतों में-
जीवन लय
देखेगा कौन
लोग
समय की शिला
|
|
जीवन-लय
शब्द है,
स्वर है,
सजग अनुभूति भी
पर लय नहीं है!
कट गए पर हैं
अगम इस शून्य में
उल्का सदृश
गिरते हुए मुझको
कहीं आश्रय नहीं है!
थम गए क्षण हैं
दुसह क्षण अन्तहीन
अछोर निरवधि काल के
फिर भी मुझे
कुछ भय नहीं है!
एक ही परिताप प्राणों में
सजग अनुभूति
पर क्यों लय नहीं है?
१७ जनवरी २०११ |