अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कुँवर रतन सिंह की रचनाएँ-

गीतों में-
ग्राम्य गीत
फाल्गुनी प्रार्थना
बिन तुम्हारे कुछ न सुंदर
विलम्बित भोर
 


 

 

ग्राम्य गीत

धान लगाती बाला

मार कछौटा धान लगाती
कजरी गाती बाला
सावन में भी फाग खेलता
मेघ हुआ मतवाला

कच, कुच औ' कटि पर से ऐसे
टपके जल की माला
भभके में से टपके जैसे
बूँद-बूँद कर हाला

कदली-कुन्द सरीखा फिर-फिर
कर कीचड़ में मेले
हँसिए-सा चन्दा बदली में
लुका-छुपी ज्यों खेले

दूजे कर से बड़े जतन से
कुछ यों पौध सँभाली
कंवलनाल ज्यों दबा चोच में
तैरे कोई मृणाली

उंड़सी हुई कमर में चूनर
उड़े पवन में ऐसे
थिरकैया दे-दे कर नाचे
कहीँ मयूरी जैसे

ओ मेघो! इसके श्रम पर भी
दया-दृष्टि कर देना
इन खेतों की फसलों पर तुम
स्वर्ण-वृष्टि कर देना

१ जुलाई २०१७

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter