अनुभूति में
धनंजय सिंह की रचनाएँ-
गीतों में-
दिन क्यों बीत गए
ध्वन्यालोकी प्रियंवदाएँ
पानी थरथराता है
बेच दिये हैं मीठे सपने
भाव विहग
मधुमय आलाप
मौन की चादर
|
|
दिन क्यों बीत
गए
कौन किसे
क्या समझा पाया
लिख-लिख गीत नए ।
दिन क्यों बीत गए !
चौबारे पर दीपक धरकर
बैठ गई संध्या
एक-एक कर तारे डूबे
रात रही बंध्या ।
यों
स्वर्णाभ-किरण-मंगल-घट
तट पर रीत गए ।
छप-छप करती नाव हो गई
बालू का कछुआ
दूर किनारे पर जा बैठा
बंसीधर मछुआ ।
फिर
मछली के मन पर काँटे
क्या-क्या चीत गए ।
२३ अप्रैल २०१२
|