आनंद कुमार गौरव
जन्म १२ दिसंबर १९५८ को
ग्राम-भगवानपुर रैहनी, जनपद-बिजनौर (उ.प्र.) में।
प्रकाशित कृतियाँ
आँसुओं के उस पार’ (उपन्यास), ‘थका-हारा सुख’ (उपन्यास), ‘मेरा
हिन्दुस्तान कहाँ है?’ (गीत-संग्रह), ‘शून्य के मुखौटे’
(मुक्तछंद-संग्रह) आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं। 'सुबह होने तक’
(ग़ज़ल-संग्रह), सांझी सांझ (नवगीत-संग्रह ) प्रकाशन के इंतजार
में हैं । विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा राष्ट्रीय काव्य संकलनों
में आपकी लगभग ३०० रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं । दूरदर्शन
(दिल्ली) एवं आकाशवाणी (रामपुर) से आपकी रचनाओं का प्रसारण हो
चुका है।
'नवगीत नई दस्तकें' में सम्मिलित गौरवजी न केवल वेब पत्रिका
गीत-पहल के संपादक है बल्कि विप्रा कला साहित्य मंच, मुरादाबाद
के संयोजक भी हैं। वे उत्तरायण (लखनऊ ) के 'प्रथम पुरुष
सम्मान' से सम्मानित हैं।
|
|
अनुभूति में
आनंद कुमार गौरव की
रचनाएँ- गीतों में-
खिड़की से चिपका है दिन
ख्वाब छत पर
चाह स्वर्णिम भोर की
प्रीत पावना सावन
भाव बेग तनमन |