|
मुझको अपने बीते कल में
मुझको अपने बीते कल में, कोई दिलचस्पी नहीं
मैं जहाँ रहता था अब वो घर नहीं, बस्ती नहीं।
सब यहाँ उदास, माथे पर लिए फिरते शिकन
अब किसी चेहरे पे दिखता नूर औ’ मस्ती नहीं।
ना कोई अपना बना, ना हम किसी के बन सके
इस शहर में जैसे अपनी कुछ भी तो हस्ती नहीं।
तेरी तरह हो जाऊँ क्यों, भी़ड़ में खो जाऊँ क्यों
शख़्सियत ‘रोहित’ हमारी इतनी भी सस्ती नहीं।
६ फरवरी २०१२
|