अनुभूति में
विनोद दवे
की रचनाएँ--
छंदमुक्त में-
टेसू
नदी का मर जाना
माँ ने कहा था
मेरा गाँव |
|
मेरा गाँव
ख़त्म होती परम्पराओं के मुहाने पर बैठ
मेरा गाँव
अपनी बूढ़ी आँखों से
ताकता रहता है अतीत
और महसूस करता है
ख़ुद में पैदा होता एक शहर
मानो खेत में
मुरझाती फसलों के बीच
लहलहाती खरपतवार
चिढ़ाती रहती है
खेत के बंजर होते स्वाभिमान को।
१ फरवरी २०१७ |