डॉ. सुभाष राय
जन्म-
मऊ नाथ भंजन के बड़ा गाँव में जनवरी १९५७ में।
शिक्षा- प्रारंभ में विज्ञान का विद्यार्थी रहा। बाद में
आगरा से हिंदी साहित्य और भाषा विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि ली
और वहीं से दादू के रचना संसार पर पी-एच-डी. भी मिली।
कार्य जीवन-
लेखन लगातार जारी रहा। अब तक वर्तमान साहित्य, अभिनव कदम,
समन्वय, अभिनव प्रसंगवश, धरती, शोध-दिशा, वसुधा, मधुमती, आजकल
में अनेक रचनाएँ प्रकाशित। विशेष रूप से आलोचना, शोधपरक आलेख और
कविताएँ।
संप्रति-
आगरा में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। समाज और सत्ता में
ऐसे परिवर्तन के लिए लेखन करता हूँ, जो एक सभ्य और शालीन समाज का
निर्माण कर सके, सबको अपने अधिकार दिला सके, वंचितों को ऊपर उठा
सके।
ईमेल-
raisubhash953@gmail.com
|
|
अनुभूति में
डॉ सुभाष राय की
रचनाएँ -
छंदमुक्त में-
उड़ान
तलाश
मेरा परिचय
शब्द
सोनचिरैया
|