अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रमेश प्रजापति की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
अरी लकड़ी
तुम्हारा आना
तुम्हारे बिन
समुद्र

 

तुम्हारा आना

तुम्हारा आना
सूरज के वासंती फूलों का समुद्र में झरना,
उन्मत्त लहरों का मचलकर चाँद छूना,
फेन झालरों का
किनारों पर मोतियों-सा बिखरना,
पहाड़ की चोटी से-
धूप के घड़े का रिसना।

तुम्हारा आना
जीवन के बियाबान में
पटबीजनों का टिमटिमाना,
सूने वृंदावन में टालियों का टुनटुनाना,
उमस भरे कोठे में
जंगले से कूदकर,
गुनगुनी धूप और खुनक हवा का
चुपके से आकर मस्तक सहलाना।

तुम्हारा आना
बाँसों के झुरमुट में
रंग-बिरंगी चिड़ियों का चहचहाना,
खरगोश का कुलाँचे भरना।

तुम्हारा आना
तपती धरती पर जैसे-
पहली बारिश के बाद
मिट्टी की सोंधी गंध आना,
बादलों के बीच
इंद्रधनुषी रंगों का चमचमाना,
मेरे निर्जन की तपती दोपहर का
गुलदुपहरी-सा खिलखिलाना।

तुम्हारा आना
अँधेरों में सैकड़ों रास्तों का खुल जाना।

८ फरवरी २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter