अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मोहन कुमार डहेरिया की कविताएँ

कविताओं में-
एक अनाम रंग के लिए
कोई नहीं जानता
घेरा
फिर किसी को याद करते हुए
मेरे अंदर कुछ है
रात
वापसी

 

फिर किसी को याद करते हुए

आ रही जहाँ से तुम्हारी याद
तुम नहीं हो
एक गन्ध है तुम्हारी बेहद ठोस

जहाँ से आ रही है तुम्हारी याद
एक जीवाश्म है जीवन से भी ज्यादा मुखर
और इन्द्रधनुष पर जैसे सूली पर टँगा

कहाँ अब लहरों पर थिरकती वह नाव जैसी चाल
वे दिन हवा हुए
जब एक-दूसरे को देखते ही भक् से जल उठते थे
हमारी आत्मा के दीये
जाड़े की भोर में केले के पेड़ों के नीचे यूँ
साकार होता हमारा प्रेम
गुँथे हों मानों भाप के दो गोले

आ रही जहाँ से तुम्हारी याद
पक्षियों के घोंसले से निकल रही हैं लपटें
मोरों के आर्तनाद से भर गया जंगल
जैसे वर्षों से बादल उधर नहीं गये
इस समय जबकि
किसी विशाल सितारे की रोशनी में दिपदिपा रहा
तुम्हारा आसमान
बह रही आँगन में दूध की नदी
जाहिर है
सुनाई नहीं दे रही होंगी
समय की किसी पेचीदा दीवार के पीछे
बेहद रपटीली ढलान पर
लुढ़कते मनुष्य की चीख़ें।

24 नवंबर 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter