असीमा
भट्ट
जन्म- १७ मई १९७० को
शिक्षा- मगध विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि,
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से वर्ष २००० में स्नातक की उपाधि और फिल्म एंड टेलिविजन
इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से फिल्म एप्रेसियेशन पाठ्यक्रम।
कार्यक्षेत्र-
फिल्मों एवं मंच पर अभिनय के साथ साथ लेखन। अपने एकल नाटकों एवं
प्रस्तुतियों- एक अनजान औरत का खत, द्रौपदी, शहर के नाम, मीरा नाची,
नाजिम हिकमत की कविताएँ, एलेक्जेंडर पूश्किन की कविताएँ आदि के कारण
विशेष रूप से चर्चित। आत्मजा, मोहे रंग दे, बैरी पिया, हीरोइन, रिश्तों
से बड़ी प्रथा तथा तुम देना साथ मेरा आदि उनके द्वारा अभिनीत कुछ
प्रमुख धारावाहिक हैं। उन्होंने अमेरिकन डे लाइट, महोत्सव, स्ट्रिकर,
देख भई देख आदि फिल्मों में भी अभिनय किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने
अनेक लघु फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। वे लगभग नियमित रूप
से पत्र पत्रिकाओं में कविताएँ, संस्मरण, और लेख लिखती रही हैं।
संप्रति-
अभिनय एवं लेखन
ईमेल-
asimabhatt@gmail.com
|
|
अनुभूति में
असीमा भट्ट की
रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
असफल प्रेमिकाएँ
काली लड़की के नाम कविता
दीदारगंज की यक्षिणी |