अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डा अमिता दुबे की रचनाएँ —

छंदमुक्त में—
कल्पना
दृढ़प्रतिज्ञ
महत्वपूर्ण
हँसी

क्षणिकाओं में—
महत्त्व 
वर्ष  

दृढ़प्रतिज्ञ

वे देखना चाहते हैं
हमारी आँखों में आँसू
सुनना चाहते हैं
एक दबी–घुटी सिसकी
और दिल की गहराई से
उठने वाली एक ठण्डी आह
क्योंकि
वो मानते हैं हमें
प्रतिनिधि
अबला नारी का
जिसके अस्तित्व पर
हर क्षण खतरा ह्यतथाकथित भीहृ
अलग–अलग तरह से मंडराता है
कभी आर्थिक तो कभी सामाजिक
कभी पारिवारिक तो कभी राजनैतिक
कभी जलन का तो कभी शोषण का
खतरा बस खतरा ही खतरा
लेकिन –
उन्हें नहीं मालूम
जिसमें हमारी आँखों में
सपने संजोये हैं
हमारी पलकों को चूमकर
उसीने सारे दुःख सारे आँसू
सोख लिये हैं
कभी पिता–भाई–पुत्र बनकर
तो कभी जीवन–संगी–मित्र बनकर
अपनी आँखों के आँसू
मुस्कान के फूल बनाकर
संसार में बिखेरने को
हम दृढ़प्रतिज्ञ हैं
क्योंकि हमारा विश्वास है
कुरूक्षेत्र – धर्मक्षेत्र में
जीत हमेशा
सत्य, कर्तव्य और निष्ठा की होती है।
दुःशासन–दुर्योधन के सैन्यबल को छोड़
मुरलीधर के चक्र को प्रतिष्ठा
सदैव दुर्बल अर्जुन के साथ रहती है

८ जून २००३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter