अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अजय ठाकुर की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
अब तुम बदल गए हो

काश मेरा ये प्रेम तुमसे होता
खामोश जुबा
सिंदूरी सी याद

 

काश मेरा ये प्रेम तुमसे होता

ऐ दरख्त !
शायद आज तुमने
कुछ कहा था मुझसे
अपनी वो बेचैनी
वो विडम्वना, जो सिर्फ और सिर्फ
मैं महसूस कर सकता हूँ

कैसे चट्टानों का भी दिल रोता है
कैसे बूँदें अश्कों की
चट्टानों की आँखों से छलकती हैं
रंग लिप्त उदासीनता लिए
वो मैं अब समझ
सकता हूँ

क्योंकि तूने आज अपने दर्द की
हर ताबीर से रू-ब-रू करवाया था मुझको
जिसको महसूस कर मेरी काया ने भी
अश्क बहाये थे,

"क्या दिल सिर्फ इंसानों का ही होता है
क्या वजूद के लिये सिर्फ इंसान ही लड़ते है
क्या प्रेम करने का हक़ सिर्फ इंसानों को ही होता है"

ऐसे तेरे कई अनगिनत सवाल
जिसके जवाब की शक्ल में
मेरे पास लज्जा के सिवाय कुछ नहीं था।

मुझे मालूम है
तुझे भी प्रेम हो चला है किसी इंसान से
जो तुझे सिर्फ व सिर्फ चट्टान समझता है
पर मैं कह दूँ मेरे दोस्त
हम इंसान
तुझसे बनाई मूरत को ही पूजते हैं।

अधीर मत हो
अपने प्रेम को वो रूप दो
जो तुझे सिर्फ पत्थर समझे
वो भी तुझे कुछ यूँ ही पूजे

इतनी बात मेरी सुन
वो थोड़ी खिलखिलाई और फिर बोली-
तूने इंसान होके भी हम चट्टानों को
इतनी अच्छी तरह से समझा है
"काश मेरा ये प्रेम तुमसे होता"

मैं हँसा
और मन में बोला
काश मेरी प्रेमिका तुम जैसी होती
जो खुले मुँह ये कह देती
"काश मेरा ये प्रेम तुमसे होता" ..

२७ मई ३०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter