अनुभूति में
आग्नेय की
रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
आखेट
चयन
प्रतिध्वनि
प्रस्थान
मरण |
|
मरण
कुछ लोग जीते रहते हैं
आगे के समय में
मर जाने के लिए
अब तक मैं कैसे जीता रहा हूँ
जब पिछले समय में
मर चुका हूँ
कई-कई बार
जिससे तुम अब मिलती हो
वह मैं नहीं
मेरा प्रेत है
मैं ऐसा प्रेत हूँ
जिसे न जाने
क्यों तुम प्रेत मानने से
अस्वीकार करती हो
बार-बार
क्या तुम मुझे
एक प्रेत की तरह भी
जीने नहीं दोगी
अपने संसार में?
१८ मई २००९ |