अनुभूति में
आदिल रशीद की
रचनाएँ-
अंजुमन में—
गिर के उठकर
तुम्हारे ताज में
न दौलत जिंदा रहती है
पहले सच्चे का बहिष्कार |
|
गिर के उठ कर
गिरके उठकर जो चल नहीं सकता
वो कभी भी सँभल नहीं सकता
तेरे सांचे में ढल नहीं सकता
इसलिए साथ चल नहीं सकता
आप रिश्ता रखें, रखें न रखें
मैं तो रिश्ता बदल नहीं सकता
वो भी भागेगा गन्दगी की तरफ
मैं भी फितरत बदल नहीं सकता
आप भावुक हैं आप पागल हैं
वो है पत्थर पिघल नहीं सकता
इस पे मंजिल मिले, मिले न मिले
अब मैं रस्ता बदल नहीं सकता
तुम ने चालाक कर दिया मुझको
अब कोई वार चल नहीं सकता
इस कहावत को अब बदल डालो
खोटा सिक्का तो चल नहीं सकता
११ अक्तूबर २०१० |