वसंती हवा

वासंती धूप
कृष्णा नंद कृष्ण

 

1
बिखर गई
आँगन में
वासंती धूप।

बौराई मधुगंधी
रसवंती अमराई
थाहे को नीलवरण
आँखों की गहराई
यादों के
दरपन में
छितराया रूप।

गदराई धरती का
पोर-पोर झूमा
बरजोरी भौंरों ने
कलियों को चूमा
सरसों की पियरी में
शरमाया रूप।

इन क्वांरी गलियों को
छेड़ रहा पछुआ
फेंक गया जाल फिर
कामदेव मछुआ
छटपटाती
देख रही
दीवारें चुप।

1 मार्च 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter