वसंती हवा

बहार
दिव्या माथुर

 
पेड़ों की
शीतल छाँव तले
यौवन था
जहाँ भी पाँव पड़े
अल्हड़ कलियाँ
यों शरमाईं
घूंघट में छिपा लिए चेहरे

भँवरे थे फूलों को घेरे
तितलियाँ लगातीं
सौ फेरे

कल कल करता
ठंडा पानी
कू कू करती
कोयल रानी

पपीहे ने पुकारा
मचा शोर
होकर विभोर
नाच उठे मोर

छा गई घटा
मनचली भली
लाल सुनहरी
साँझ ढली

लो आज गई
तन मन बुहार
झीनी भीनी-सी
इक फुहार

फूलों से लदे
एक झूले में
लो सजी धजी
आई बहार

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter