अनुभूति में
कृष्ण मुरारी
पहारिया
की रचनाएँ-
गीतों में-
एक दिया
कविता पाठ वहीं
मन की धरती पर
मन तुम काजी हो या मुल्ला
मन तुम किसके रूप
|
|
मन तुम काजी हो
या मुल्ला
मन तुम काजी हो या मुल्ला
ठूँसो थूथन वहीं, जहाँ पर
मचता हल्ला-गुल्ला
अपना काम नहीं करते हो
अपना दीन न साधो
राजनीति में पिले पड़े हो
सत्ता पथ के माधो
खोज रहे हों जहाँ समर्थन
वे ही देंगे ठोकर
सोचो भला फसल क्या मिलना
अहंकार को बोकर
पर दुख कातर बने खोजते
पद वाला रसगुल्ला
या फिर प्रगतिशील कहलाकर
पुरस्कार की आशा
गूँथ रहे शब्दों की माला
ज्यों कविता की भाषा
अथवा नेता या अभिनेता
बनकर पुजना चाहो
कुछ भी हो पहले सच की
अपनी गहराई थाहो
पानी पी संतोष करो
मत करो दूध का कुल्ला
१५ अप्रैल २०१६
|