अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कुमार गौरव अजितेन्दु की रचनाएँ-

नये दोहों में-
इच्छा का विश्राम

गीतों में-
उपवन बस कुछ दूरी पर है
जमींदार सी ठंड खड़ी है
दुनिया में सैयाद बहुत हैं
पंख अभी तक उग ना पाये
रीतापन भी नित लाता है

दोहों में-
नेताजी के दाँव

विशेषांक में-
गंगा- अमृत तेरा नीर है (दोहा और हरिगीतिका)

 
 

इच्छा का विश्राम (दोहे)

बिखरावों के ठाँव में, इच्छा का विश्राम।
कान भरे परिवेश ने, जुड़ कर भी क्या काम॥

अपने मन की वेदना, दूजे जन की पीर।
आपस में जोड़े इन्हें, नैन-नदी का नीर॥

गुंबद की अपनी व्यथा, असमंजस के हाथ।
ध्वज दस्तक देने लगा, नींव न देती साथ॥

कथा हुई चतुरंगिनी, पात्र रहा निःशस्त्र।
द्रष्टा से कातर विषय, फिरे बचाता वस्त्र॥

अनुत्तरित से बढ़ गया, प्रश्नों का अनुराग।
किंकर्तव्यविमूढ़ता, अब उत्तर के भाग॥

सुलग रही हैं सुर्खियाँ, झुलस रहा है प्यार।
हाय! व्यावसायिक हुए, आँखों के अखबार॥

खोज रहा क्या हाट में? बिके हुए हम लोग।
जिसने रखा खरीद के, लगा उसी को भोग॥

नैनों में चुभने लगा, निष्ठाओं का युद्ध।
प्रेम अनिर्णय से हुआ, किया हृदय को बुद्ध॥

जनता जैसा हो गया, क्यों तेरा बर्ताव।
खोज रहा अपने लिए, कागज वाली नाव॥

अभिभावकता जीविका, मानदेय वैराग्य।
भीष्म प्रतिज्ञा ही रही, इस हिन्दी के भाग्य॥
 

१ जुलाई २०२२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter