| 
                  प्रो. महावीर सरन 
                  जैन 
                  जन्म तिथि- १७ जनवरी, १९४१, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश, भारत
 भाषा-ज्ञान-हिन्दी, संस्कृत, पालि, अंग्रेजी, रोमानियन शैक्षिक योग्यतायें : 
                  एम.ए. (हिन्दी) (१९६०),  डी.फिल. (हिन्दी-भाषाविज्ञान) 
                  (१९६२),  डी.लिट्. (हिन्दी-भाषाविज्ञान) (१९६७)
 कार्यक्षेत्र-प्रोफेसर जैन ने भारत सरकार के केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के 
                  निदेशक, रोमानिया के बुकारेस्त विश्वविद्यालय के हिन्दी के 
                  विजिटिंग प्रोफेसर तथा जबलपुर के विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर 
                  हिन्दी एवं भाषा विज्ञान विभाग के लैक्चरर, रीडर तथा प्रोफेसर 
                  एवं अध्यक्ष के रूप में सन १९६४ से २००१ तक हिन्दी के अध्ययन, 
                  अध्यापन एवं अनुसंधान तथा हिन्दी के प्रचार-प्रसार-विकास के 
                  क्षेत्रों में भारत एवं विश्व स्तर पर कार्य किया है। सेवा 
                  निवृत्त निदेशक, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, भारत सरकार, आगरा, 
                  पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिन्दी एवं भाषा 
                  विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय, जबलपुर,
                  पूर्व अधिष्ठाता, कला संकाय, विश्वविद्यालय, जबलपुर
                  पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर (हिन्दी), बुकारेस्त विश्वविद्यालय, 
                  बुकारेस्त, रोमानिया
 देश विदेश के अनेक सम्मानों से 
                  सम्मानित प्रो. जैन ने मौलिक ग्रंथ, शोध निबंध, 
                  समीक्षा, भूमिका तथा लेख सभी कुछ लिखा है। विभिन्न विषयों पर 
                  आपकी पचास से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। 
                  ईमेल- 
                  
                  
                  mahavirsaranjain@gmail.com
                   |  | अनुभूति में
                    प्रो. महावीर सरन जैन की रचनाएँ- छंदमुक्त में-चिंतन और मैं
 संवेदना और मैं
     |