| बाज़ार चल रहा है बोली लगा रहे हैं, बाज़ार चल रहा हैहर सू इबादतों का व्यौपार चल रहा है
 कुछ तोड़ने में माहिर कुछ टूटने को ज़िंदाये खेल है पुराना संसार चल रहा है
 हम कत्ल हो चुके हैं दम छूटता नहीं हैक़ातिल है खूबसूरत दीदार चल रहा है
 महफ़िल में आज दोनों ख़ामोश हैं, मगर कुछइस पार चल रहा है उस पार चल रहा है
 'तनहा' की अंजुमन में आवाज़ कहकहों कीलगता है हादसों का तेहवार चल रहा है
 १६ जुलाई २००६ |