वसंती हवा

जाने क्या बात हुई
इंदिरा परमार

 

अकस्मात हो बैठा मेरा मन फागुनी
जाने क्या बात हुई।

क्षण भर में देह दंश
हो गए रसीले
खुशियों के हाथ हुए
एक साथ पीले
पवन के इशारे पर सौरभ की सेना लो
फिर से तैनात हुई।

निंदिया आती नहीं
कितनी है ढीठ अब
विरह गीत भाग रहे
दिखलाकर पीठ सब
डूब गए प्रश्न और संयम के नियमों की
बुरी तरह मात हुई।

मौसम की पाती को
लगातार बाँच कर
अघा नहीं पाता है
आज रूप नाच कर
फल गईं मनौतियाँ इच्छाओं की सरिता
पुन: जलप्रपात हुई।

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter