अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

    

दीपावली महोत्सव
२००४

दिये जलाओ
संकलन

ग्वालियर

  दीवाली की वह धुँधली शाम
किले के चारो ओर
पटाखों की गूँज
जैसे कि किला ही टूट कर गिर रहा हो।
तुम्हारी खिलखिलाहट
फुलझरी सा बरसना
बनारसी सारी का आसमान रँगना
हल्के पैरों से क्या कुछ कहना
और तुमने छुपाई आज फिर
चाँद और तारे
चंद शब्द
चंचल मुस्कान
झिलमिलाती आवाज़
कभी हमारे बीच
चल पड़ी फिर
चल पड़ी फिर
ग्वालियर की तमाम सड़कें
धूल से सने
एक किसी रात का छूना
एक किसी चुप्पी का जगना
तुम्हारी सजल आँखों में
यादों की दीवाली लिए
चली आई
फिर से।

— डा अमिताभ मित्र

ये पर्व दिवाली

ये पर्व दीवाली
जग मग करते दीपों का है,
पर्व दीवाली
खुशी और उल्लास भरा है,
पर्व दीवाली

हर आँगन को रोशन करता,
खुशहाली से दामन भरता,
आशाओं के दीप जलाता,
घर में उजियारा फैलाता,
नई सुबह का है प्रतीक यह
पर्व दीवाली।

जीवन में उमंग जगाता,
हर आँगन में दीये सजाता,
हर मन में मुस्कान लुटाता,
भारत की पहचान कराता,
भारत माँ का ये संदेश है,
पर्व दीवाली।

मेरे मन में भी आशा के दीप जलाता
आता है हर साल सुनहरा
पर्व दीवाली।

—अमन गर्ग

रोशनी

लाने वाली है दीवाली
सभी होठों पर हंसी
जैसे जीवन के टिमटिमाते सितारे
रात के अँधेरे में
फैला देती है
फौवारे रोशनी की
सभी दिलों को
जैसे बना दे जवाँ।

—हेमा

    

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter