अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

    

दीपावली महोत्सव
२००४

दिये जलाओ
संकलन

प्रकाश पर्व

  ओढ़ कर जगमगाती हुई दीपमाला
लिए साथ में तारकों का उजाला
कहीं ढ़ूँढ़ने चाँद को आज निकली
अमावस में बहकी हुई साँवरी सी

गगन के अपरिमित से श्यामल पटल पर
बहुत भोला भाला सा बालक मचलकर
छिडकता मिटाता रहा रंग जगमग
दिखाता रहा कोई जादूगरी सी

अनगिन प्रदीपों की झिलमिल सी झीलें
अंधेरों की चौखट पे लटकी कंदीलें
लुटाती रहीं आस के स्वर्ण मोती
बिखरकर पिघलती हुई फुलझरी सी

सजाए हुए प्रीत के गीत मन में
औ' ढलकर किसी सप्तरंगी सपन में
उमंगें लिए आज आई दिवाली
धरा पर उतरती हुई एक परी सी

—अमित कुलश्रेष्ठ

ऐसा जलाएँ दीया

एक ऐसा
जलाएँ दीया आज हम
मावसी रात को पूनमी जो करे,
रोशनी का जो केवल दिखावा करें
उन सितारों की हमको
जरूरत नही

करने वालों ने
वादे किए हैं बहुत
किन्तु पूरा करेंगे यह वादा नही,
जिनके कन्धों से ताकत
बिदा ले गई
उन सहारों की हमको
जरूरत नहीं

यों समंदर में
पानी की सीमा नहीं
किन्तु पीने के काबिल नही बूँद भी,
जिनसे प्यासों को जीवन
नही मिल सके
उन फुहारों की हमको
जरूरत नहीं

कुछ बदलने से
मौसम खुशी तो मिली
चाहता हूँ यह मौसम न बदले कभी,
जिन के आने से बगिया में
रौनक न हो
उन बहारों की हमको
जरूरत नही

—डा. तपेश चतुर्वेदी

    

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter