अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

    

दीपावली महोत्सव
२००४

दिये जलाओ
संकलन

दीपावली मनाएँ

 

अनगिन प्रीति–प्रदीप जलाएँ
आओ ! दीपावली मनाएँ

स्नेह स्नेह का हृदय वत्र्तिका
बन जाए नवयुग प्रवत्र्तिका
विश्व–प्रेम की ज्वाल ज्वलित कर
जीवन–जग से तिमिर हटाएँ

पावस गई शरद ऋतु आई
शस्य श्यामला भू मुस्काई
नवस्येष्टि प्रभु को अर्पित कर
प्रिय ! वसुधा से भूख मिटाएँ

अपना और पराया भूलें
देकर प्यार हृदय हर छू लें
घोर निराशा का तम हर हर
उर में आशा – दीप जलाएँ

हर संभव कटुता का क्षय हो
तम पर चिर प्रकाश की जय हो
दानवता कर पूर्ण पराजित
मानवता–जय–ध्वज फहराएँ

—प्रो हरिशंकर आदेश
(महारानी दमयंती महाकाव्य सेह)

दीप जल उठे

दीप जल उठे
रोशनी चहक उठी
यों सजी गली गली
कालिमा सिसक उठी
1
हर जगह
उजास है
प्यार का संदेश है
यों जली दीप लड़ी
ज्योति जगमगा उठी
1
रश्मियाँ
खिल उठीं
जय किरण हुलस उठी
श्रीगणेश यों हुआ
विघ्न सारे टल गए
1
सज गए हैं
द्वार द्वार
किरन हँसी मदिर मदिर
हाथ श्रद्धा से जुड़े
द्वार सुभग श्री खड़ी
1
सर्व जगत
शांति हो
सबके मन में तोष हो
दुख दरिद्र दूर हो
और हो सदभावना
1
प्रीति का
दिया जले
द्वार द्वार साथियों
बैरी भी सुमीत हो
धाम धाम निहाल हो
1
—उषा राजे सक्सेना

     

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter