अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में बुलाकीदास बावरा की रचनाएँ-

गीतों में-
घूँघर बाँधे आई फुहार
ढोलक लेकर आए बादल
जब शब्द पत्थर से हुए

  ढोलक लेकर आए बादल


फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने,
ढोलक लेकर आए बादल ।

पीपल की खोहों के आगे,
सारंग ने सरगम छेड़ी है
पौध उठाने हरियाली की,
नभ से फिर उतराए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने,
ढोलक लेकर आए बादल।

निर्वासित हो गई आँधियाँ,
पुरवाई जेसे हो दुल्हन,
इन्द्र धनुष की माला पहने,
साजों पर ठुमकाए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने
ढोलक लेकर आए बादल।

तपन-घुटन व उमस मिटी रे,
दूर निराशा के साए हैं,
फिर नदियों की दौड़ कराने,
दौड़े-दौड़े आए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने
ढोलक लेकर आए बादल।

घर में बाहर ठौर-ठौर पर,
अक्सों के उजले मेलों में,
फिर अपना सर्वस्व लुटाने,
त्यागी बन कर आए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने,
ढोलक लेकर आए बादल।

बन्द हुए अध्याय विरह के,
धरती के अधरों पर नग्मे,
किसी यौवना की दृष्टि में,
मादकता फैलाए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने,
ढोलक लेकर आए बादल।

नमस्कार इनके गुस्से को,
सैलाब 'बावरा' सह्य नहीं,
गाँव-शहर-खलिहान उजाड़े,
घहर-घहर घहराए बादल।
फिर ग्रीष्म का ताप मिटाने
ढोलक लेकर आए बादल।

५ जुलाई २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter