अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अमिताभ त्रिपाठी 'अमित' की रचनाएँ-

गीतों में-
एक भूल ऐसी
तुम मुझको उद्दीपन दे दो
फिर क्यों मन में संशय तेरे
यादें बचपन की
शृंगार गीत

संकलन में-
फागुन- कुछ तो कहीं हुआ है

 

यादें बचपन की

यायावर के फेरों जैसा है यह जीवन बारहमासी
सुधियों की कुछ गठरी खोलें
जब भी मन पर छाए उदासी।

नानी की मुस्कान पोपली, माँ की झुँझलाई सी बोली,
भ‌इय्या का तीखा अनुशासन, औ' बहनों की हँसी ठिठोली,
दादी की पूजा-डलिया से, जब की थी प्रसाद की चोरी,
हुई पितामह के आगे सब, पापा जी की अकड़ हवा सी,
सुधियों की कुछ गठरी खोलें जब भी मन पर छाए उदासी।

पट्टी-कलम-दवातों के दिन, शाला के भोले सहपाठी,
कानों में गुंजित है अब भी, ल‌उआ-लाठी चन्दन-काठी,
झगड़े-कुट्टी-मिल्ली करना, गुरुजन के भय से चुप रहना,
विद्या की कसमें खा लेना, बात-बात पर ज़रा-ज़रा सी,
सुधियों की कुछ गठरी खोलें जब भी मन पर छाए उदासी।

गरमी की लम्बी दोपहरें, बाहर जाने पर भी पहरे,
सोने के निर्देश सख़्त पर, कहाँ नींद आँखों में ठहरे,
ढली दोपहर आइस-पाइस, गिल्ली-डन्डा, लंगड़ी-बिच्छी,
खेल-खेल में बीत गया दिन, आई संध्या लिये उबासी,
सुधियों की कुछ गठरी खोलें जब भी मन पर छाए उदासी।

पंख लगा कर कहाँ उड़ गये, मादक दिवस नशीली रातें,
अम्बर-पट के ताराओं से, करते प्रिय-प्रियतम की बातें,
स्वप्न-यथार्थ-बोध की उलझन, सुलझ न पाई जब यत्नों से,
घर की छाँव छोड़ जाने कब, मन अनजाने हुआ प्रवासी,
सुधियों की कुछ गठरी खोलें जब भी मन पर छाए उदासी।

१ अगस्त २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter