अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

देवेश दीक्षित देव

जन्म- ५ जनवरी १९८३ को ग्राम- जौंरा, पोस्ट कायमगंज, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में।
शिक्षा- एम.ए., बीपीएड

कार्यक्षेत्र- लेखन एवं अध्यापन, साथ में क्रिकेट एवं वॉलीवाल खेलने में विशेष रुचि।

प्रकाशित कृतियाँ-
दोहा संकलन- यादों का लोबान
इसके अतिरिक्त अनेक पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब पर रचनाएँ प्रकाशित।

सम्प्रति- निजी शिक्षा संस्थान में अध्यापन।

संपर्क- dixitcbr@gmail.com

 

नागफनी से आचरण

नागफ़नी-से आचरण, कीकर-से जज़्बात।
भाषण में वो कर रहे, आदर्शो की बात।।

श्रद्धा, निष्ठा, सत्य को, मिला न कोई ठौर।
झूठ कपट इस दौर में, बने रहे सिरमौर।।

जन्मजात जिनके रहे, दूषित सोच-विचार।
आज वहीं सिखला रहे, हमको शिष्टाचार।।

चोरी, झगड़े, हादसे, ठगी लूट पर व्यभिचार।
क्या-क्या लेकर आ गया, सुबह एक अख़बार।।

मेरी ही कमियाँ सदा, केवल तू मत आँक।
ख़ुद भी अपने आपका, कभी गिरेबाँ झाँक।।

दरबारों का आजकल, यों बदला परिवेश।
काकवंश देने लगे, हंसों को उपदेश।।

कुछ दिन भी जिनके रहे, फूलों से संबंध।
उनके हाथों से सदा, आती रही सुगंध।।

तुमने पढ़ कर ही नहीं, देखा कभी जनाब।
अपना तो दिल यों रहा, जैसे खुली किताब।।

कविताओं से इस तरह, अपना रहा प्रसंग।
पढ़ते-पढ़ते आ गया, लिखने का कुछ ढंग।।

रोक न पाए स्वयं को, सुन शबरी की टेर।
बड़े चाव से खा गए, राघव झूठे बेर।।

नहीं किया होता अगर, बन-बन में संग्राम।
राम न बनते राम से, पुरुषोत्तम श्रीराम।।

धीरे-धीरे प्यार के, पाठ रहे सब भूल।
जहाँ-तहाँ जबसे खुले, नफ़रत के स्कूल।।

१ मई २०२२

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter