अनुभूति में
भारती पंडित
की रचनाएँ-
छंदमुक्त में-
गरीब की लड़की
बिटिया की विदाई पर पिता का पत्र
सपने
औरत हूँ मैं
|
|
सपने
उस दिन जब मैं पहली बार गया पाठशाला
और उस दिन जब मैंने सीखा ककहरा
ढेरों अधूरे सपने
धम से आ गिरे थे मेरी झोली में
दादा के सपने दादी के सपने
माँ के सपने पिताजी के सपने
वे सब मानो जोह रहे थे
मेरे बड़े होने की बाट
कि उनके भी सपनों को
मिल जाये मंजिल
आज उनके सपनों को जीता मैं
सोचता हूँ कि देख लूँ
अपने भी कुछ सपने
और उन्हें पूरा भी
मैं ही कर डालूँ
डरता हूँ कि मेरे सपने कहीं
मेरे नन्हें की आँखों में घर न बना लें
४ अप्रैल २०११
|