राम प्रसाद
बिस्मिल
रामप्रसाद 'बिस्मिल', भारत के महान
सपूत थे जिन्होने भारत की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति
दे दी।
उनका जन्म सन १८९७ में उत्तर
प्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। उनके पिता श्री मुरलीधर,
शाहजहाँपुर नगरपालिका में काम करते थे।
१९ दिसम्बर, सन १९२७ को ब्रिटिश
शाशन ने उनको गोरखपुर जेल में फांसी पर चढा दिया।
|
|
अनुभूति में
राम प्रसाद बिस्मिल की रचनाएँ-
अंजुमन में-
न चाहूँ मान दुनिया में
सर फ़रोशी की तमन्ना
हे मातृभूमि तेरे चरणों में
संकलन में-
मेरा भारत-
ऐ मातृभूमि तेरी जय हो |