अनुभूति में
जितेन्द्र जौहर की रचनाएँ-
अंजुमन में-
इतनी ऊँची उड़ान
खुशामद का मेरे होंठों पे
ठहरा हुआ जलाशय-सा
दौर-ए-हाज़िर
|
|
ठहरा हुआ जलाशय-सा
ठहरा हुआ जलाशय-सा वो, सपने किन्तु
समन्दर जैसे!
बाहर से हलचल-विहीन पर, भीतर एक बवण्डर जैसे!
भित्ति-वक्ष पर टँगा, मर्सिया, मौन स्वरों में बाँच रहा है,
मरी हुई तारीख़ों वाला, जीवन एक कलण्डर जैसे!
वृक्ष ठूँठ-से खड़े सरोवर, बूँद-बूँद को तरस रहे हैं,
ऊपर-ऊपर मेघ समूचे, पी लेता है अम्बर जैसे!
मर्यादाएँ सिसक रहीं, नैतिकता माथा पीट रही है,
राजनीति को नचा रहा है, कलियुग का दशकंधर जैसे।
हम-तुम ‘जौहर’ मौन तमाशा, देख रहे हैं चौरहे पर,
विकृत अनुयायी-मुद्रा में, गाँधी जी के बन्दर जैसे!
१३ दिसंबर २०१०
|