जन नायक राम

 
  युग नायक जन नायक राम
रघु कुल मणि सुख दायक राम
कौशल्या के सुत श्री राम
जन जन मन अधिनायक राम

रघुनंदन मृदु आनंद कंद
रघुवर तिलक मग्न मुख चंद
वे सहज कृपालु सदा सुंदर
सकल विश्व गुणदायक राम

सरल सहज है विनयावत
कुल भूषण सब विधि अद्भुत
घट घट वासी पूर्ण काम
सबके मन वर दायक राम

करुणा पूरित नयन कमल हैं
परमब्रम्ह अतुलित वे बल हैं
उन्नत राष्ट्र भव्य भारत का
पथ करते आलोकित राम

बरसों बरस रहे निर्जन में
सीता लक्ष्मण के संग वन में
रहे सदा निर्मल अविराम
सबके हित सुखदायक राम

आदि अनादि अनंत अशेष
निर्गुण तत्व है सगुण विशेष
कहते मर्यादा पुरुषोत्तम
विधि विधान विधायक राम

दुखभंजन है सुख के गेह
नवल मेघ सी श्यामल देह
वीणा मृदुलम् करतल ध्वनि
जय जय जय रघुनायक राम

- रंजना गुप्ता
१ अप्रैल २०२४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter