अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

नई सदी के दोहे

         

हमें बाँधता गूँथ कर कोई मीठा शोर
सूरज नया सहेजती नई सदी की भोर।

कैलेंडर को क्या पता तारीखों की भूल
नई सदी की आँख में दहक रहे हैं फूल।

नई सदी तक आ गई गई सदी की चीख
हम थे गहरी नींद में बदल गई तारीख।

धुँध अंधेरा त्रासदी धूल धुआँ अपमान
किस पर किस तरह नई सदी दे ध्यान।

कुहरे का तंबू तना सूरज का रूमाल
देह तोड़ती है सदी बीता पिछला साल।

बादल की है ओढ़नी बादल का है शाल
नई सदी ने धूप में खोले अपने बाल।

ग्रीटिंग पर शुभकामना होठों पर एक नाम
नई सदी में लग रही सूर्योदय-सी शाम।

बढ़ी नदी तारीख की चली समय की नाव
नई सदी में सज रहे लय गति यति अनुभाव।

नई सदी की देह पर गई सदी के घाव
अट्टाहास करने लगे घर-घर नए अभाव।

बहुत औपचारिक हुए आपस के संबंध
टूट न जाएँ देखिए नई सदी के छंद।।

यश मालवीय

  

नए साल को गले लगाओ

नए साल से आँख मिलाओ
नए साल पे जान लुटाओ।
नए साल के चरण धुलाओ
नए साल के महक लगाओ।
नए साल को नाम सुनाओ
नए साल के भाग जगाओ।
नए साल को गले लगाओ
नए साल का मान बढ़ाओ।
नए साल को मीत बनाओ
नए साल से प्रीत बढ़ाओ।
नए साल को मिलके गाओ
नए साल को दिलसे गाओ।
नए साल को रंगीं कर दो
नए साल में मस्ती भर दो।
नए साल को खुशी खिलाओ

नए साल को हँसी पिलाओ।
नए साल को अपना जानो
नए साल को मंगल मानो।
नए साल को सुख से भर दो
नए साल को सुंदर कर दो।
नए साल को उन्नत कर दो
नए साल को जन्नत कर दो।

अशोक कुमार वशिष्ट

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter