| 'विश' तो मैं आपको पहली को भी कर सकता थाशुभ वचनों से आपका मन भर सकता था।
 पर जानते हैं क्यों नहीं किया क्योंकि पहली को तो सभी अभिनंदन करते हैं।
 आप का 'मेल बाक्स' शुभकामनाओं से भरते हैं।
 पर बेचारा मेल बाक्स इतना लोड कहाँ ले पाता है।
 किसी का संदेश पहुँचाता है।
 किसी का नहीं भी पहुँचाता है।
 सोनव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ
 जो पिछले साल नहीं पाया इस साल पाएँ।
 कम से कम एक बार
 जीवनसाथी के साथ पिक्चर ज़रूर जाएँ।
 अपने बच्चों के साथ एक बार ज़रूर खेलें।
 अपने न हों तो दूसरों से उधार ले लें।
 (अविवाहितों के लिए विशेष)
 एक बार जी खोल कर ठहाका लगाएँ।इस साल किसी भूखे को रोटी खिलाएँ।
 (सहयोग भावना)
 न चाहें तो एक बार भी मत नहाएँ।पर एक बार राष्ट्रगान ज़रूर गाएँ।
 नींद बहुत अच्छी आए इस साल।
 सफ़ेद न हो सिर का एक भी बाल।
 थोड़ा ज़्यादा माँग लिया
 बड़े काम करना तो नसीब में लिखा है।छोटी-छोटी खुशियाँ रह न जाएँ इस साल।
 नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ
 सरदार तुकतुक |