अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

      नूतन वर्ष

         

देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार है उभर आया

ये देख-देख कर धरती है सँवर गई
चेहरों पर फिर से मुसकानें बिखर गई
तरुणाइयों में डूब गया जग
हर्ष का कोलाहल सभी ओर फैलाया

आलौकिक आनंद मे डूबी काया
उन्मादों का जश्न है छाया
गिरि उपवन वन में उल्लास भरा
सरिताओं में है एक नयापन आया

माँ विपदाओं का कर निवारण
जग के आँचल मे खुशियाँ भर दे
मानव मानव का न करे संहार
माँ तू ऐसा उनको वर दे
बाँटो खुशियों के क्षण
सब मिलकर क्षण है ऐसा आया

पाराशर गौड

  

नए वर्ष का वंदन कर लें

आओ हम अभिनंदन कर लें।
नए वर्ष का वंदन कर लें।।

नव प्रभात की स्वर्ण-रश्मियाँ,
मंगल कलश लिए आईं।
भरें नई स्फूर्ति प्राण में,
दिन बन जाएँ सुखदाई।।

थके-तपे जीवन को फिर से,
नए वर्ष में चंदन कर लें।

चुभे न कोई खार किसी के,
बिछें फूल ही जीवन-मग में।
पुलकित होंय हृदय जन-जन के,
प्रेम सुधा रस बरसे जग में।।

कटुता, हिंसा छोड़ सत्य से,
हम जीवन को कुंदन कर लें।

जीवन बगिया में खुशियों के,
नाचें मन के मोर सदा।
मानव-मानव में रिश्तों की,
होवे दृढ़ हर डोर सदा।।

ईश्वर सारे दुखियाओं का,
नए वर्ष में क्रंदन हर लें।

संतोष कुमार सिंह
1 जनवरी 2008

 

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter