अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

नव वर्ष अभिनंदन

नया साल

         

नया साल सूरज नया ले के आए।

न हो जंग दुनिया में कायम अमन हो
कि लौटे बहारें हरा फिर चमन हो
जहाँ में हो खुशियाँ कहीं पर न ग़म हो
ये सारी ही धरती हमारा वतन हो
कि भूलें हम आपस की अनबन ये झगड़े
नया साल हमको सबक ये सिखाए।

न हों इस जहाँ में सितमगर जफाएँ
न हों गर्म आँसूँ न हों सर्द आहें
न मजबूर दिल हो न बेबस निगाहें
नई मंज़िलें हों नई अब हो राहें
नई हो ये धरती नया आसमाँ हो
नया साल दुनिया नई ले के आए।

न बिकता हो इंसान पैसे के बदले
न बिकता हो ईमान पैसे के बदले
न बिकती हो इज़्ज़त न बिकती हो अस्मत
न बिकता हो भगवान पैसे के बदले
न फिरता हो इंसां मुखौटे लगाए

नया साल इंसां को इंसां बनाए।

चंपालाल चौरडिया 'अश्क'

  

कल शाम

कल शाम अचानक
कहीं से आकर
खुशी लिपट गई
आँचल में

पुलक रहा मन
महक उठा तन
सौग़ात जो बिखरी
आँगन में

बर्फ़ गिरी यों
कोमल जैसे
पुष्प पंखुरियाँ
बागों में

स्वागत है यह
नए साल का

हिमकण उतरे
राहों में

नीलम जैन

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter